लिटिल फायर्स एवरीवेयर की निर्देशक लिन शेल्टन का निधन

Little Fires Everywhere director Lynn Shelton dies
लिटिल फायर्स एवरीवेयर की निर्देशक लिन शेल्टन का निधन
लिटिल फायर्स एवरीवेयर की निर्देशक लिन शेल्टन का निधन

लॉस एंजेलिस, 17 मई (आईएएनएस)। लिटिल फायर्स एवरीवेयर और हंपडे के लिए जानी जाने वालीं फिल्मकार लिन शेल्टन का निधन हो गया। वह 54 साल की थीं।

हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, शेल्टन का लॉस एंजेलिस में शुक्रवार को ब्लड डिसऑर्डर से निधन हो गया। उनके निधन की खबर उनके पब्लिसिस्ट ने दी।

वह योर सिस्टर्स सिस्टर और माई एफर्टलेस ब्रिलियंस के लिए भी जानी जाती हैं।

फिल्मों के अलावा शेल्टन ने मैड मैन, ग्लो, लिटिल फायर्स एवरीवेयर द मॉर्निग शो जैसे शो का भी निर्देशन किया।

लिटिल फायर्स एवरीवेयर में शेल्टन संग काम कर चुकीं अभिनेत्री रीज विदरस्पून ने निर्देशक के साथ की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा ,मैं कल लिन शेल्टन के गुजर जाने की खबर सुनकर टूट गई हूं। प्रतिभाशाली फिल्मकार के निधन से मैं स्तब्ध हूं। लिन अपने शो को लेकर जुनूनी थीं।

Created On :   17 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story