लॉकडाउन ने बालों को लेकर सोचने के तरीके को बदल दिया : काजोल

Lockdown changed the way we think about hair: Kajol
लॉकडाउन ने बालों को लेकर सोचने के तरीके को बदल दिया : काजोल
लॉकडाउन ने बालों को लेकर सोचने के तरीके को बदल दिया : काजोल

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। ऐसा लग रहा है कि काजोल के पास इन दिनों उनके बेहतरीन बाल हैं। सोमवार को उन्होंने एक तस्वीर साझा की जहां वह बालों के ब्राउन लॉक्स को फ्लांट कर रही हैं।

उन्होंने साझा किए गए तस्वीर में कहा, हैशटेग हेयरीसेल्फी, इस लॉकडाउन ने हमारे बालों के बारे में सोचने के तरीके को बदल दिया।

काजोल की इस सनकिस्ड हेयरी सेल्फी सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने काफी पसंद किया।

एक यूजर ने लिखा, काफी आकर्षक

एक अन्य ने लिखा, खूबसूरत बाल

उन्होंने अपने लुक को रेड बोल्ड लिपिस्टिक से संवारा था।

काम की बात करें तो, काजोल रेणुका सहाने द्वारा निर्देशित फिल्म त्रिभंगा से अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।

Created On :   15 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story