लॉकडाउन डायरीम: अभिनेत्री निधि अग्रवाल बनीं बेकर

Lockdown Diaries: Actress Nidhi Aggarwal becomes Baker
लॉकडाउन डायरीम: अभिनेत्री निधि अग्रवाल बनीं बेकर
लॉकडाउन डायरीम: अभिनेत्री निधि अग्रवाल बनीं बेकर

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन के बीच केक बेक कर रही हैं।

निधि ने 2017 में फिल्म मुन्ना माइकल बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था।

निधि ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वो केक बेक करती हुई नजर आ रही हैं।

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, एट द रेट तन्वी अग्रवाल के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में पहली बार एक केक बेक किया.. 1. बैटर की जांच करें क्योंकि हमने चीनी के बजाय मेपल सिरप का इस्तेमाल किया था, 2. लाइट जलने का इंतजार करना, ताकि पता चले कि केक पक चुका है, 3. कुछ कोको पाउडर मसाला।

फोटो साझा करने वाली इस वेबसाइट पर निधि की तस्वीर को 365 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं। अभिनय को लेकर बात करें तो वह एक तमिल एक्शन-ड्रामा फिल्म भूमि में दिखाई देंगी, जिसमें अभिनेता सतीश भी हैं।

Created On :   1 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story