लॉकडाउन डायरी : ऋचा चड्ढा ने ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की
मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ऑनलाइन डांस सीखने के लिए साइन अप किया है। उनका कहना है कि वर्चुअल लर्निग एक अनूठा अनुभव है।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण चल रहे बंद में ऋचा खाना पकाने, नई स्क्रिप्ट विकसित करने और अब डांस जैसी कई रचनात्मक चीजें कर रही हैं। वह स्वास्थ्य पर भी ध्यान देती हैं।
ऋचा ने कहा, नृत्य वास्तव में मेरे लिए एक चिकित्सा अनुभव है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास बैली डांस सीखने के लिए, समर्पित अभ्यास करने के लिए समय है।
उन्होंने कहा, मैं इस रूप का आनंद लेती हूं, क्योंकि यह हमारी दैवीय ऊर्जा को चैनलाइज करता है। इसे वर्चुअल तरीके से सीखने का एक अनूठा अनुभव है। अब पूरी दुनिया इसी ओर जा रही है, क्योंकि इस समय में यही जीवन का नया सामान्य तरीका बन गया है।
ऋचा ने अपनी फिल्म शकीला की तैयारी के तहत रक्स बैली नृत्य सीखना शुरू कर दिया था। उन्हें यह डांस बहुत आकर्षक लगा और पिछले साल मई में कजाकिस्तान में उन्होंने एक कोर्स किया था।
Created On :   25 April 2020 5:31 PM IST