लॉकडाउन डायरी : गायक एड शीरन बने माली

Lockdown diary: singer Ed Sheeran becomes gardener
लॉकडाउन डायरी : गायक एड शीरन बने माली
लॉकडाउन डायरी : गायक एड शीरन बने माली

लंदन, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक एड शीरन कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के बीच कथित तौर पर माली बन गए हैं और बगीचे में अपना वक्त बिता रहे हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फोटोग्राफ के हिटमेकर ने कहा कि वह आइसोलेशन के दौरान अपनी पत्नी चेरी सीबोर्न के साथ अपने इस्टेट के ग्रीनहाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां, जैसे स्ट्रॉबेरी, आलू, गाजर उगाने का आनंद ले रहे हैं।

द सन अखबार के अनुसार, शीरन मुर्गियां भी पाल रहे हैं और अपने पशुपालन में वे भेड़ और बकरियों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं।

एक स्थानीय सूत्र ने प्रकाशन को बताया, वे दोनों ऑर्गेनिक खाने को लेकर जागरूक हैं और इस परेशानीभरे समय में यह काफी अच्छी बात है कि वे सीधे बगीचे से साग-सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं।

उसने आगे बताया, एड अपनी सारी फसलों की देखरेख में घंटों वक्त बिताते हैं, यह उनके लिए संगीत की दुनिया से दूर एक सामान्य खुशी है।

Created On :   10 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story