लॉकडाउन डायरी : सीरत कपूर ने घर पर रहने के सकारात्मक कारण बताए

Lockdown diary: Sirat Kapoor gave positive reasons to stay at home
लॉकडाउन डायरी : सीरत कपूर ने घर पर रहने के सकारात्मक कारण बताए
लॉकडाउन डायरी : सीरत कपूर ने घर पर रहने के सकारात्मक कारण बताए

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस) साउथ एक्ट्रेस सीरत कपूर ने लॉकडाउन के सकारात्मक पक्ष के बारे में बताया है।

अभिनेत्री ने कहा, इस क्रांति के लिए एक या दो बदलाव बहुत ही मामूली है। लॉकडाउन धीरे-धीरे मुझे एक इंसान के रूप में मेरी क्षमता को संपूर्ण रूप से प्रकट कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा, खैर, व्यक्तिगत तौर पर मैं आंतरिक ताकत से फिर से भर चुकी हूं, जो उस समय से मिलता है जिसे मैंने अपने परिवार के साथ बिताए हैं। घर पर विविध बातचीत समृद्ध रही और इसका प्रभाव मेरे द्वारा आगे बढ़ाने वाली हर चीज में नजर आएगा।

सीरत को तेलुगू फिल्म राजू गारी गांधी 2 से लोकप्रियता मिली थी।

Created On :   4 Jun 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story