लॉस्ट स्टोरीज ने रिलीज किया नया गाना
मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। इंडियन ईडीएम की जोड़ी लॉस्ट स्टोरीज ने एक नया सिंगल माई नी मेरिए रिलीज किया है, जिसमें जोनिता गांधी और अश्विन आडवाणी हैं। यह गाना एक लोकगीत, चंबा का रेंडिशन है।
गाने के बारे में बात करते हुए लॉस्ट स्टोरी, जिसमें प्रयाग मेहता और ऋषभ जोशी शामिल हैं, ने कहा, यह हमारे लिए एक बहुत ही खास ट्रैक है क्योंकि इसमें हमारे दो पसंदीदा गायक के साथ दोस्त जोनिता और अश्विन हैं।
उन्होंने आगे कहा, माई नी मेरिए एक लोकगीत ट्रैक है, जिसमें एक मजबूत भारतीय फीलिंग है। आत्मीय आवाजों के साथ ट्रैक का एहसास बड़ी भारतीय शादियों में नोस्टालजिया ले आएगा।
वहीं जोनिता को भी लॉस्ट स्टोरीज के साथ काम करने में बहुत मजा आया।
इस बारे में उन्होंने कहा, हम एक-दूसरे को अभी थोड़े समय से जानते हैं और उन लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है जिन्हें मैं जानती हूं और उनके साथ मिलती रहती हूं!
यह वीडियो गाना इस महीने के आखिर में रिलीज होगा।
Created On :   21 May 2020 9:02 PM IST