लव आज कल का गाना शायद इम्तियाज के लिए पुरानी यादों का सफर
- लव आज कल का गाना शायद इम्तियाज के लिए पुरानी यादों का सफर
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अभिनीत उनकी फिल्म लव आज कल का गाना शायद पुरानी यादों का एक सफर है।
इम्तियाज ने कहा, मेरे लिए यह गाना पुरानी यादों का एक सफर है।
उन्होंने आगे कहा, जब कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी मुझे वह दौर याद है। उस फिल्म के गानों से मेरे शहर जमशेदपुर का रोमांस काफी प्रभावित था। शायद के साथ मैंने उस माहौल को रीक्रिएट करने की कोशिश की है।
अपनी प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए संगीतकार प्रीतम ने कहा, शायद पहले प्यार की मासूमियत और वक्त बीत जाने के बाद भी यह प्यार किस तरह से अनमोल और अर्थपूर्ण बना रहता है, इस बारे में बात करता है। मैं दर्शकों को पहले प्यार की पुरानी यादों में ले जाना चाहता हूं।
अरिजीत सिंह द्वारा गाए इस गाने को अब तक 4,98,275 से अधिक लोग देख चुके हैं और यह संख्या अभी भी जारी है।
Created On :   23 Jan 2020 11:30 AM IST