लूसिफर स्टार टॉम ऐलिस ने ट्विटर से लिया ब्रेक
By - Bhaskar Hindi |16 Sept 2020 12:01 PM IST
लूसिफर स्टार टॉम ऐलिस ने ट्विटर से लिया ब्रेक
हाईलाइट
- लूसिफर स्टार टॉम ऐलिस ने ट्विटर से लिया ब्रेक
लॉस एंजेलिस, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर नकारात्मकता भरे माहौल के चलते अभिनेता टॉम ऐलिस कुछ समय के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहे हैं।
नेटफ्लिक्स सीरीज लूसिफर में अपनी शीर्षक भूमिका के लिए मशहूर ऐलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे अब ट्विटर ऐसा लगने लगा है, जहां अगर लोग आपकी बातों से सहमत नहीं है, तो आप पर बुरी तरह से बिफरते हैं और दूसरों को जमकर प्रेरित करते हैं। मुझे लगता है कि फिलहाल मुझे कुछ समय के लिए इससे दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है। ट्विटर पर यूजर्स को मेरा ढेर सारा प्यार।
लूसिफर में टॉम के किरदार का नाम लूसिफर मॉर्निगस्टार था, जो नरक से आकर दुनिया में बसने का फैसला करता है। लॉस एंजेलिस में रहने के लिए वह अपना साम्राज्य त्याग देता है और स्थानीय पुलिस की मदद करने लगता है।
एएसएन/आरएचए
Created On :   16 Sept 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story