माधगजा का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

Madhagaja second trailer released
माधगजा का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
बॉलीवुड माधगजा का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरू। कन्नड़ के प्रसिद्ध अभिनेता श्रीमुरली की फिल्म माधगजा की टीम ने शुक्रवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फिल्म प्रेमियों से काफी सराहना मिल रही है।

बहुप्रतीक्षित कन्नड़ फिल्मों में से एक माधगजा दिसंबर में तेलुगू, तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी। पहले ट्रेलर में श्रीमुरली के एक्शन दृश्य ना केवल कर्नाटक में छाया, बल्कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

एस. महेश कुमार द्वारा निर्देशित और उमापति श्रीनिवास गौड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आशिका रंगनाथ, जगपति बाबू, देवयानी, रंगायण रघु और चिक्कन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संगीत केजीएफ फेम रवि बसरूर ने तैयार किया है।

फिल्म की टीम ने पहले अगस्त में रिलीज की योजना बनाई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी ने रिलीज की तारीख को दिसंबर तक बढ़ा दिया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   14 Oct 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story