दिग्गज कोरियोग्राफर्स संग माधुरी फ्री में ऑनलाइन लेंगी डांस क्लास

Madhuri will take dance class online for free with veteran choreographers
दिग्गज कोरियोग्राफर्स संग माधुरी फ्री में ऑनलाइन लेंगी डांस क्लास
दिग्गज कोरियोग्राफर्स संग माधुरी फ्री में ऑनलाइन लेंगी डांस क्लास

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का ऐसा मानना है कि डांस वर्कआउट करने के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है। इस वक्त चूंकि देशभर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं इसलिए डांसविदमाधुरीडॉटकॉम के जरिए लोगों को डांस सिखाने के लिए माधुरी कथक सम्राट बिरजू महाराज सहित सरोज खान, टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा जैसे मशहूर कोरियोग्राफर्ससंग जुड़ी हैं।

माधुरी के ऑनलाइन डांस अकादमी द्वारा हर हफ्ते मुफ्त में दो डांस क्लासेज दी जाएगी।

माधुरी ने कहा, हम चाहते हैं कि लोग अपने घर के माहौल में तनाव को दूर करें और इसलिए हमें उन्हें स्वयं का आनंद लेने और रिलैक्स करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। डांस वर्कआउट के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है इसलिए इसके दो फायदे हैं, आप डांस भी सीख सकते हैं और शेप में भी रह सकते हैं।

दर्शक संभावित रूप से इसका सब्सक्रिप्शन जीतने के लिए इसमें अपने वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं और यहां तक कि उन्हें माधुरी संग वीडियो चैट करने का भी मौका मिल सकता है।

Created On :   1 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story