मधुरिमा ने विशाल को लेकर कहा : हम अब ज्यादा समझदार हो गए

Madhurima said to Vishal: We have become more intelligent now
मधुरिमा ने विशाल को लेकर कहा : हम अब ज्यादा समझदार हो गए
मधुरिमा ने विशाल को लेकर कहा : हम अब ज्यादा समझदार हो गए
हाईलाइट
  • मधुरिमा ने विशाल को लेकर कहा : हम अब ज्यादा समझदार हो गए

मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। विवादास्पद टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस में पूर्व प्रेमी जोड़े मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच टकराव ने काफी सुर्खियां बटोरीं, हालांकि अब ये दोनों इस हादसे से उबर चुके हैं।

ये दो कलाकार एक स्पेशल शो सलाम-ए-इश्क के लिए दोबारा साथ आ रहे हैं, जिस पर मधुरिमा ने कहा, हम अब पहले से काफी परिपक्व हो चुके हैं।

शो में ये दोनों जुदाई और पल पल दिल के पास जैसे बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आएंगे।

मधुरिमा ने कहा, यह डांस परफॉर्मेस जिसे हमने सलाम-ए-इश्क में प्रस्तुत किया है, यह हमारे रिश्ते का एक सफर है, जिसमें कई सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं। हर रिश्ता हमेशा सफल नहीं होता है। अब हम पहले से काफी ज्यादा समझदार हो गए हैं और अपनी जिंदगी में हो रही वाली को बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं।

सलाम-ए-इश्क में कई और कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे जैसे कि शब्बीर अहलूवालिया, सेहबान अजीम, क्रिस्टल डिसूजा, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी। यह शो 29 फरवरी और 1 मार्च को जी टीवी पर प्रसारित होगा।

Created On :   27 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story