मैडोना ने अपनी बायोपिक पर साझा कीं जानकारी

Madonna shared information on her biopic
मैडोना ने अपनी बायोपिक पर साझा कीं जानकारी
मैडोना ने अपनी बायोपिक पर साझा कीं जानकारी
हाईलाइट
  • मैडोना ने अपनी बायोपिक पर साझा कीं जानकारी

लॉस एंजेलिस, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर गायिका व अभिनेत्री मैडोना ने अपनी बायोपिक के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें 133 पन्ने हैं।

मैडोना पिछले कुछ समय से इस बायोपिक के काम में व्यस्त हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वह लेखिका डियाब्लो कोडी संग इसकी स्क्रिप्ट पर काम करती नजर आ रही थीं।

वीडियो में 62 वर्षीय इस पॉप स्टार को डियाब्लो संग एक सोफे पर बैठा देखा जा सकता है। मैडोना इस दौरान एक स्ट्राइप्ड व्हाइट टॉप संग ब्लैक कॉरसेट व इसके साथ मैचिंग पैंट में नजर आईं। अपने इस पूरे लुक को उन्होंने ब्लैक लेदर बूट संग कम्प्लीट किया था।

पहले तो वीडियो में ये दोनों केले के बारे में बातें करती नजर आईं। इसके बार तुरंत मैडोना कोडी को बताती हैं कि उनके नाम मैडोना को कॉपीराइट नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह बाइबल में है। इसी के साथ वह साल 1984 के गीत गेट इनटू द ग्रूव को कैपेला संगीत शैली संस्करण में भी गाती नजर आईं।

वीडियो के अंत में ये दोनों स्क्रिप्ट की लंबाई पर अपनी प्रतिक्रिया देती हुई कहती हैं - 133 पन्ने।

एएसएन/आरएचए

Created On :   17 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story