मिर्जापुर में माफिया के किरदार से बिजनेस को समझने में मदद मिली : पंकज त्रिपाठी

Mafias character in Mirzapur helped in understanding business: Pankaj Tripathi
मिर्जापुर में माफिया के किरदार से बिजनेस को समझने में मदद मिली : पंकज त्रिपाठी
मिर्जापुर में माफिया के किरदार से बिजनेस को समझने में मदद मिली : पंकज त्रिपाठी
हाईलाइट
  • मिर्जापुर में माफिया के किरदार से बिजनेस को समझने में मदद मिली : पंकज त्रिपाठी

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वेब सीरीज मिर्जापुर में माफिया कालीन भैया का किरदार निभाने के बाद उन्हें व्यवसाय को समझने में काफी सहयोग मिला है।

उन्होंने कहा, मेरे तरह के अभिनेताओं को व्यवसाय के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता, लेकिन कालीन भैया का किरदार निभाने के बाद मुझे व्यवसाय क्या होता है, इसे कैसे बढ़ाया जाए के बारे में काफी जानकारी मिली। इस किरदार का बहुत धन्यवाद, जिसने मुझे व्यवसाय के बारीकियों को समझने और एक सफल व्यवसायी बनने के रणनीतियों के बारे में समझने में मदद किया।

मिर्जापुर के दूसरे भाग के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने सीरीज के पसंदीदा डायलॉग को साझा किया।

उन्होंने कहा, मिर्जापुर के दूसरे सीजन के ट्रेलर में एक डायलॉग है। जो आया है, वो जाएगा भी। बस, मर्जी हमारी होगी यह वाक्य भगवत गीता से लिया गया है, जिसका अर्थ है कि यह दुनिया अस्थायी है और यहां लोग कुछ ही समय के मेहमान हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   16 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story