महेश बाबू गॉर्जियस आदमी हैं : नम्रता शिरोडकर

Mahesh Babu is a gorgeous man: Namrata Shirodkar
महेश बाबू गॉर्जियस आदमी हैं : नम्रता शिरोडकर
महेश बाबू गॉर्जियस आदमी हैं : नम्रता शिरोडकर
हाईलाइट
  • महेश बाबू गॉर्जियस आदमी हैं : नम्रता शिरोडकर

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर को अपने पति तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फ्लाइट लेने से पहले वेटिंग करने में कोई परहेज नहीं है।

नम्रता ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पति तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, तड़के 3 बजे इतना सुंदर कौन दिख सकता है। जब फ्लाइट के इंतजार के समय आपके सामने गॉर्जियस आदमी बैठा हो तो समय का पता ही लगता।

इस तस्वीर को देख महेश बाबू के फैंस ने अपना रिएक्शन दिया।

एक यूजर ने लिखा, वह बहुत हैंडसम हैं।

एक अन्य ने लिखा, बहुत ही कातिलाना अंदाज।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   17 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story