टॉलीवुड के ट्विटर स्टार हैं महेश बाबू

Mahesh Babu is the Twitter star of Tollywood
टॉलीवुड के ट्विटर स्टार हैं महेश बाबू
टॉलीवुड के ट्विटर स्टार हैं महेश बाबू
हाईलाइट
  • टॉलीवुड के ट्विटर स्टार हैं महेश बाबू

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू को टॉलीवुड के ट्विटर स्टार का नाम दिया है। ऐसे में अभिनेता का कहना है कि वह प्रशंसकों से मिल रहे लगातार प्यार और प्रशंसा से अभिभूत हैं।

महेश बाबू को दूसरे जी सिने अवॉर्ड तेलुगू 2020 के दौरान ट्विटर स्टार का अवॉर्ड दिया गया। टॉलीवुड का प्रयोग तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के तेलुगू फिल्म जगत के लिए किया जाता है, हालांकि इसका प्रयोग कोलकाता के टॉलीगंज क्षेत्र के आधार पर बांग्ला फिल्म जगत के लिए भी किया जाता है।

महेश ने कहा, टॉलीवुड के ट्विटर स्टार के तौर पर पहचाने जाना सम्मान की बात है और इस अवॉर्ड के साथ यह सम्मान देने के लिए जी तेलुगू का धन्यवाद करना चाहूंगा। ट्विटर पर प्रशंसकों से मिल रहे लगातार प्यार और सराहना से मैं अभिभूत हूं और मुझे आशा है कि भविष्य में भी उनके साथ कई ट्वीट साझा करूंगा।

जी सिने अवॉर्ड तेलुगू 2020 का आयोजन 11 जनवरी को हैदराबाद में किया गया था, जिसे 25 जनवरी और 26 जनवरी को दो हिस्सों में जी तेलुगू पर प्रसारित किया गया।

Created On :   26 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story