महेश बाबू ने किया खुलासा : शादी से पहले नम्रता थीं क्रश
हैदराबाद, 1 जून (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने इस बात का खुलासा किया है कि जब वह महज 26 साल के थे, तब उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर उनकी क्रश हुआ करती थीं।
सोशल मीडिया पर आयोजित सवाल-जवाब के एक सत्र में महेश ने इस बात का खुलासा उस वक्त किया, जब उनके किसी प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या उनका कभी किसी पर क्रश रहा है?
महेश ने इसके जवाब में कहा, हां, 26 साल की उम्र में रहा है! इसके बाद मैंने उसी से शादी कर ली।
एक ने पूछा कि आने वाले समय में वह खुद को किस रूप में याद किया जाना चाहेंगे?
इस पर महेश बाबू ने कहा, मैं एक शानदार अभिनेता, अपने बच्चों के लिए एक बेहतरीन पिता और अपनी पत्नी के लिए एक अच्छे पति के रूप में याद किया जाना चाहूंगा।
एक प्रशंसक ने यह सवाल किया कि किस चीज ने उन्हें इतना दृढ़ निश्चयी बनाकर रखा है? इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, परिपूर्णता के प्रति मेरी भूख।
क्वारंटाइन में वह अपने परिवार संग किस तरह से वक्त बिता रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, यह एक जिंदगी भर का अनुभव होने वाला है। मैंने उनके साथ ऐसी कई सारी चीजें की हैं, जो अगर मैं काम कर रहा होता, तो शायद नहीं कर पाता।
Created On :   1 Jun 2020 5:00 PM IST