माही गिल ने फिर से अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जताई

Mahi Gill again expressed her desire to work with Anurag Kashyap
माही गिल ने फिर से अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जताई
माही गिल ने फिर से अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जताई
हाईलाइट
  • माही गिल ने फिर से अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जताई

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने एक बार फिर से फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

वर्ष 2009 में आई कश्यप की नए युग की देवदास (देव-डी) की मॉडर्न पारो का किरदार अदा कर शोहरत पाने वाली माही ने कहा कि वह उनके साथ फिर से काम करना तो चाहती हैं लेकिन यह बात बताने को लेकर वह इंट्रोवर्ट (अंतर्मुखी) हैं।

माही ने आईएएनएस से कहा, अगर मैं इसका विश्लेषण करती हूं, तो यह आपको अजीब लग सकता है। मैं इंट्रोवर्ट व्यक्ति हूं, जो खुद को दर्शाने के लिए ज्यादा पीआर एक्सरसाइज नहीं करती। इस वक्त लोग असली काम से अधिक पीआर पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वहीं मैं काम को लेकर उत्साहित हूं। अभिनेत्री होते हुए यह एक अजीब संयोजन है।

उन्होंने आगे कहा, चाहे मैं कोई भी काम करके कुछ भी कर लूं। कितनी भी फिल्म और प्रोजेक्ट्स कर लूं, मुझे प्रसिद्धि फिल्म डेव डी से मिली। मैं एक फिल्म मेकर के तौर पर अनुराग कश्यप की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा रखती हूं।

Created On :   2 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story