कास्टिंग काउच विक्टिम बनने से अच्छा एडल्ट फिल्म में काम करें: माहिका

Mahika sharma said adult film is good becoming a casting couch victim
कास्टिंग काउच विक्टिम बनने से अच्छा एडल्ट फिल्म में काम करें: माहिका
कास्टिंग काउच विक्टिम बनने से अच्छा एडल्ट फिल्म में काम करें: माहिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने एक कंट्रोवर्शियल बयान देकर सुर्खियों में आ गईं हैं। माहिका ने कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में कोई भी कलाकार कास्टिंग काउच का शिकार हो उससे अच्छा है कि वह एडल्ट फिल्मों में काम करें। टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा जल्द ही फिल्म "द मॉर्डन कल्चर" में नजर आने वाली हैं।

 

वह डैनी डी के साथ काम करने को लेकर खुश हैं। उनका कहना है कि "पर्दे के पीछे कास्टिंग काउच का शिकार होने से अच्छा है कि कैमरा के सामने एडल्ट फिल्मों का हिस्सा बन जाया जाए, कम से कम आपको बाहर दुनिया में झूठ बोलने की तो जरूरत नहीं पड़ेगी। जो आप हैं वह दुनिया को दिखाने में कुछ गलत नहीं है। माहिका फिल्म में भारतीय लड़की गीता के किरदार में नजर आएंगी, जिसे लॉस एंजेलिस में संघर्ष का सामना करना पड़ता है। 

 

एडल्ट फिल्मों के एक्टर डैनी के साथ करेंगी काम

बता दें कि माहिका पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और हॉलीवुड एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स पर फिदा है। दोनों ही उनके क्रश हैं। माहिका ने कहा कि उन्हें डैनी डी के साथ किसी एडल्ट फिल्म में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। ब्रिटेन के एडल्ट फिल्म अभिनेता डैनी डी बतौर निर्माता व अभिनेता बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने को तैयार हैं। वह माहिका शर्मा के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने जा रहे हैं। 


डैनी ने एक बयान में कहा, ‘‘माहिका मेरी दोस्त हैं, मैं उनके साथ भारतीय फिल्म जगत में अगाज करने को लेकर खुश हूं। हम दोनों साथ में ‘द मॉर्डन कल्चर’ नाम के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह लोगों की मानसिकता पर आधारित हिंदी फिल्म है।’’ डैनी ने बताया कि रोमांस से भरपूर इस फिल्म को लॉस एंजेलिस और भारतीय शहरों में फिल्माया जाएगा। 

माहिका शर्मा मुंबई शिफ्ट होने और बॉलीवुड फिल्म साइन करने से पहले असामी, मारवाड़ी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। माहिका ने अरशद वारसी की फिल्म "मिस्टर जोए बी कार्वाल्हो" में कैमिया भी किया था।  

Created On :   5 Jun 2018 12:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story