इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर

Man should celebrate his own specialness: Bhumi Pednekar
इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर
इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर
हाईलाइट
  • इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर

मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने अगले प्रोजेक्ट डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे पर बात की। उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार के जरिए महिलाओं से जुड़ी सभी पुरानी विचारधाराओं से पर्दा हटाया है।

भूमि ने कहा, मुझे अपना किरदार किट्टी बहुत पसंद है, क्योंकि यह सिर्फ एक लड़की के बारे में है। हमसे हमेशा ये टैग किए जाते हैं कि वह अच्छी लड़की है, वह बुरी लड़की है। यह किरदार उन टैग्स को तोड़ता है।

भूमि को मानना है कि उन्होंने डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में नारीत्व के पहलुओं पर बात की गई है।

उन्होंने कहा, आमतौर पर, महिला को एक- दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता है। मेरे खयाल से यह नेचर केवल महिलाओं में नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज में पाई जाती हैं। खासतौर से अगर आप एक ही परिवार से हों। हालांकि, इसके अंत तक एक लड़की होने के नाते समझेगी कि दूसरी लड़की क्या कर रही है। इस फिल्म में ह्यूमर, मैडनेस और ड्रामा सभी को सही तरीके से बैलेंस किया गया है।

--आईऐनएस

एवाईवी/एसजीके

Created On :   12 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story