मानव गोहिल चाहते हैं मनोज बाजपेयी संग काम करना
- मानव गोहिल चाहते हैं मनोज बाजपेयी संग काम करना
मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता मानव गोहिल का कहना है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ काम करना उनके लिए सपने का सच होने जैसा होगा।
मानव ने कहा, आप हमेशा एक ही व्यक्ति से प्रेरणा नहीं ले सकते। आप अपने आसपास के कई लोगों से अलग-अलग चीजें सीखते हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपने आप में अद्वितीय है।
उन्होंने आगे कहा, अपने करियर के शुरुआती दौर में मैं मनोज बाजपेयी का अनुसरण करता था। उनकी फिल्म शूल मैंने कई बार देखी। उनके साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया और मेरे कैरियर में योगदान दिया।
साल 1999 में आई फिल्म शूल एक्शन क्राइम फिल्म थी। इसमें मनोज बाजपेयी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है।
मानव वर्तमान में शादी मुबारक नाम के शो में नजर आ रहे हैं। इस शो में नीलू वाघेला, निशा रावल, मनु मलिक और डॉली मिन्हास भी हैं।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   3 Sept 2020 5:00 PM IST