मंदना करीमी ने बतौर कलाकार द कसीनो के जरिए खुद को निखारा

Mandana Karimi blossomed herself through The Casino
मंदना करीमी ने बतौर कलाकार द कसीनो के जरिए खुद को निखारा
मंदना करीमी ने बतौर कलाकार द कसीनो के जरिए खुद को निखारा

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। आगामी वेब सीरीज द कसीनो में महत्वपूर्म किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मंदना करीमी का कहना है है कि बतौर कलाकार इस शो का हिस्सा बनकर उन्होंने खुद को निखारा है।

मंदना ने कहा, यह रोमांचक वेंचर में से एक है, जिसका हिस्सा बनकर बतौर कालकार मैंने खुद को विकसित किया है, निखारा है। मैं कसीनो की आत्मा हूं।

10 एपिसोड की सीरीज एक अमीर लेकिन जमीन से जुड़े लड़के विक्की की कहानी है, जो अपने पिता के अरबों डॉलर के कसीनो का उत्तराधिकारी है।

शो 12 जून से जी5 पर स्ट्रीम होगा।

Created On :   12 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story