मणिकर्णिका और ठाकरे का पहला वीकेंड, हो सकती है करोड़ों की कमाई

मणिकर्णिका और ठाकरे का पहला वीकेंड, हो सकती है करोड़ों की कमाई
मणिकर्णिका और ठाकरे का पहला वीकेंड, हो सकती है करोड़ों की कमाई
मणिकर्णिका और ठाकरे का पहला वीकेंड, हो सकती है करोड़ों की कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले हफ्ते एक साथ 2 फिल्में रिलीज हुई। एक पीरियड फिल्म है तो दूसरी बायोपिक। दोनों ही फिल्मों की खासियत है कि एक में लीड रोल में एक्ट्रेस है तो दूसरी में दमदाम एक्टर ने फिल्म संभाल रखी है। हम बात कर रहे हैं, मणिकर्णिका और ठाकरे फिल्म की। दोनों ही फिल्मों का ये पहला वीकेंड है। आइए जानते है की पहले वीकेंड पर दोनों फिल्मों का क्या हश्र होने वाला है। 

फिल्म "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी" ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। "मणिकर्णिका" की तुलना में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "ठाकरे" की परफॉर्मेंस फीकी रही। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, मणिकर्णिका ने फर्स्ट डे 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई में तेज उछाल देखने को मिल सकता है। रिपब्लिक डे पर भी लोग देशभक्ति की भावना से भरी फिल्म देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में मणिकर्णिका का प्रदर्शन रविवार को भी अच्छा रह सकता है। बता दें कि मणिकर्णिका का बजट करीब 125 करोड़ रुपए है।


महाराष्ट्र के दिग्गज दिवंगत राजनेता बाल ठाकरे की बायोपिक ठाकरे सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। खासकर महाराष्ट्र के इलाकों में फिल्म का बिज़नेस ज्यादा बेहतर रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर और अच्छा कारोबार किया। फिल्म को छुट्टियों का भी फायदा मिल सकता है। ठाकरे के लिए रविवार कमाई के लिहाज से काफी अहम होने वाले हैं। ये फिल्म नवाज़ुद्दीन के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग भी साबित हुई है।

बता दें इस फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है। फिल्म में निभाए उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। नवाज़ुद्दीन के अभिनय को समीक्षकों की खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में नवाज़ुद्दीन के अलावा अमृता राव भी अहम रोल में नजर आई हैं।

 

लीक हुई मणिकर्णिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुख्य भूमिका और को-डायरेक्शन वाली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। कंगना की इस फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, लेकिन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने रिलीज के एक दिन के भीतर ही इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। 

ऑनलाइन लीक हो जाने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसके निर्माताओं काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। फिल्म के निर्माताओं को लगभग 10-11 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद थी, लेकिन एक दिन में 7 से 8 करोड़ की कमाई हुई। फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, जिशू सेनगुप्ता, डैनी और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने काम किया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की गई है। 

तमिलरॉकर्स वेबसाइट ने मणिकर्णिका के अलावा इस हफ्ते रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "ठाकरे’ को भी ऑनलाइन लीक कर दिया था। इन दो फिल्मों के अलावा वेबसाइट ने विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, "द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, रजनीकांत की फिल्म पेट्टा और "विश्वासम" जैसी फिल्में को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था।

Created On :   27 Jan 2019 9:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story