मनीष पॉल ने हास्यप्रद अंदाज में वर्क प्रोफाइल साझा किया
मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर हास्यप्रद अंदाज में वर्क प्रोफाइल साझा किया।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह शूट पर वापस जाना चाहते हैं।
मनीष ने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा निभाए गए सभी कैरेक्टर्स का एक फोटो-कोलाज साझा किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, नाम : मनीष पॉल। उम्र : कैरेक्टर के अनुसार। ऊंचाई : 6 फीट 1 1/2 इंच, रंग : फेयर। मैं एक एक्टर भी हूं..होस्ट भी हूं, जूम करके आप देख सकते हैं। लॉकडाउन की बाद वापस शूट पर जाना चाहता हूं। मैं सेट पर वक्त से आऊंगा, मैं 12 घंटे दूंगा, 1 घंटा ज्यादा भी चलेगा।
एक्टर ने कहा कि वह और उनके साथी सेट पर घर से खाना लाएंगे।
मनीष ने कहा, मैं खाना भी घर का लाऊंगा.. मेरे स्टाफ भी घर से ही खाना लाएंगे..वैनिटी में फल भी नहीं चाहिए और न ही बिस्किट।
उन्होंने आगे कहा, कृपया फिल्मों, वेब फिल्मों, वेब शो, रियलिटी शो होस्टिंग के लिए हमसे संपर्क करें। यहां तक कि मैं मुंडन भी होस्ट करता हूं..जय माता दी।
Created On :   26 May 2020 8:30 PM IST