श्रमिकों को रोजगार दिलाने की मुहिम में पत्नी संग जुटे मनोज बाजपेयी

Manoj Bajpayee joined his wife in the campaign to provide jobs
श्रमिकों को रोजगार दिलाने की मुहिम में पत्नी संग जुटे मनोज बाजपेयी
श्रमिकों को रोजगार दिलाने की मुहिम में पत्नी संग जुटे मनोज बाजपेयी

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी श्रमिक सम्मान नामक एक पहल में खुद को शामिल किया है, जिसका मकसद उन प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है जो लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने गांवों व होमटाउन में लौट आए हैं।

हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के जश्न और सम्मान में, प्रभावित राज्यों में 74 परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय एकजुटता को सशक्त बनाना है।

इस पहल पर बात करते हुए मनोज ने कहा, मैंने श्रमिक सम्मान को अपना समर्थन दिया है। हमारे प्रवासी श्रमिक मित्रों की आजीविका कल्याण की दिशा में हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने जो काम किया है वह सराहनीय है और इस काम में उनके साथ मुझे खुशी हो रही है। यह पहल समय की जरूरत है, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे आगे आकर इसे अपना सहयोग दें और इस नेक काम के लिए डोनेट करें।

शबाना कहती हैं, दुर्भाग्य से हमारे प्रवासी श्रमिक मित्रों की समस्याएं घर लौटने के साथ खत्म नहीं हुई हैं। ययह जानना एक बड़ी राहत की बात है कि इस पहल का मकसद इन मुद्दों पर जमीनी स्तर पर काम करना है। मैं इस नेक पहल का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।

एएसएन

Created On :   13 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story