मनोज बाजपेयी ने फिल्म 1971 के अनुभवों को याद किया

Manoj Bajpayee recalled the experiences of the film 1971
मनोज बाजपेयी ने फिल्म 1971 के अनुभवों को याद किया
मनोज बाजपेयी ने फिल्म 1971 के अनुभवों को याद किया
हाईलाइट
  • मनोज बाजपेयी ने फिल्म 1971 के अनुभवों को याद किया

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बुधवार को दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी अपनी फिल्म 1971 के अनुभवों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। 13 साल पहले यह फिल्म नौ मार्च को रिलीज हुई थी। अभिनेता ने कहा कि फिल्म निर्माण के दौरान की कुछ यादें आप कभी नहीं भूल पाते।

इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, फिल्म बनाने की कुछ यादें आपको नहीं छोड़तीं। 1971 वह फिल्म है, जिसने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। अत्यधिक सर्दियों में मनाली में फिल्म की शूटिंग के स्थान पर हर पल बेहद प्यार था।

फिल्म की शूटिंग के समय अभिनेता बाल-बाल बचे थे। इसकी जानकारी देते हुए बाजपेयी ने कहा, दो बार मरते-मरते बचा। शूटिंग के उन 60 दिनों को कभी नहीं भूल सकता।

इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि इस फिल्म में सभी एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अभिनय किया था।

एक प्रशंसक ने कहा, पिछले साल ही 1971 देखने का मौका मिला। इट वास ग्रेट।

दूसरे ने कहा, मैंने अभी तक इसे क्यों नहीं देखा था? फिल्म एपिक लग रही है।

वहीं अन्य यूजर ने कहा, सर यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मुझे यह दिल से पसंद है। यू आर द बेस्ट..फिल्म में डायलॉग भी कमाल के हैं। फिल्म के डायलॉग की नकल करते हुए उसने आगे कहा, दिल्ली के पास एक गांव है, गुड़-गाव।

हिंदी वॉर ड्रामा फिल्म 1971- भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुई जंग के बाद भारतीय सैनिकों के युद्धबंदी बनाए जाने की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी पीयूष मिश्रा ने लिखी है और इसका निर्देशन अमृत सागर ने किया है। फिल्म नौ मार्च, 2007 को रिलीज हुई थी।

फिल्म में मनोज वाजपेयी, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल और अन्य दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है।

Created On :   11 March 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story