मानुषी ने पृथ्वीराज के लिए शूटिंग शुरू की
- मानुषी ने पृथ्वीराज के लिए शूटिंग शुरू की
मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मिस वर्ल्ड, 2017 मानुषी छिल्लर आगामी फिल्म पृथ्वीराज के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। मानुषी ने गुरुवार को बताया कि वह अपनी पहली फिल्म के एक गाने के लिए शूटिंग कर रही हैं।
मानुषी ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने हेयर और मेकअप क्रू के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सिर्फ इनकी परछाई ही दिख रही हैं।
इसके कैप्शन में मानुषी ने लिखा, हर कदम पर वे मेरे पीछे हैं। हैशटैगसॉन्गशूट हैशटैगपृथ्वीराज।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। फिल्म में अक्षय शीर्षक भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है।
Created On :   30 Jan 2020 5:00 PM IST