सशक्त भारतीय महिला के चित्रण में योगदान देना चाहती हैं मानुषी
- सशक्त भारतीय महिला के चित्रण में योगदान देना चाहती हैं मानुषी
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म पृथ्वीराज में सुपरस्टार अक्षय कुमार के विपरीत नजर आएंगी। उनका कहना है कि सिनेमा में सशक्त भारतीय महिला का चित्रण करने की दिशा में वह अपना योगदान देने की चाह रखती हैं।
मानुषी ने कहा, यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं अपना सब कुछ देकर बहुत कड़ी मेहनत करने का प्रयास कर रही हूं, ताकि जब यह फिल्म रिलीज हो, तब मुझे दर्शकों से ढेर सारा प्यार और खूब सराहना मिले। मैं सिनेमा में सशक्त भारतीय महिला का चित्रण करने की दिशा में अपना योगदान देना चाहती हूं, जो खूबसूरत, सशक्त, आगे की सोच रखने वाली, मुखर, स्वतंत्र और ईमानदार हैं।
फिल्म में अक्षय वीर शासक पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता के किरदार में हैं।
उन्होंने आगे कहा, संयोगिता का किरदार मेरे लिए एक ड्रीम रोल है और मुझे इसे निभाने की जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे निभाने की मैं पूरी कोशिश करूंगी।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह परियोजना इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।
Created On :   14 March 2020 5:31 PM IST