मासिक धर्म स्वच्छता का प्रसार करेंगी मानुषी
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। पूर्व मिस वल्र्ड और बॉलीवुड की नवागंतुक अभिनेत्री मानुषी छिल्लर मासिक धर्म स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने के लिए यूनीसेफ संग हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी समाज में इस विषय को लेकर चुप्पी व गलत फहमियां हैं।
गुरुवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मानुषी इस अहम विषय पर लड़कियों को शिक्षित बनाने की आवश्यकता का प्रसार करेंगी, जिसके तहत माहवारी के दौरान पर्याप्त साफ-सफाई, इसके लिए मार्केट में उपलब्ध उत्पादों का सही इस्तेमाल करने जैसी जानकारियां शामिल होंगी।
रेड डॉट चैलेंज नामक यूनीसेफ की एक वैश्विक पहल में हिस्सा लेने वाली मानुषी ने कहा, माहवारी अभी भी हमारे समाज में एक टैबू है और हमारे देश के हर कोने में रहने वाली प्रत्येक लड़की व महिला सुरक्षित है, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।
मानुषी आने वाले समय में सुपरस्टार अक्षय कुमार के विपरीत आगामी फिल्म पृथ्वीराज से डेब्यू करने वाली हैं।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महान शासक पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। अक्षय इसमें शीर्षक भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।
Created On :   28 May 2020 6:30 PM IST