रिलीज से एक दिन पहले दोबारा हुई फिल्म राजी की स्पेशल स्क्रीनिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म "राजी" शुक्रवार (11 मई) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आलिया भट्ट फिल्म राजी में एक जासूस का किरदार निभाती नजर आ रही है। फिल्म में आलिया के को-स्टार विकी कौशल भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं। फिल्म राजी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी लेखक हरिंदर सिक्का की ‘कॉलिंग सहमत’ नामक उपन्यास पर बनाई गयी है।
फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी गु्रुवार रात को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। यह स्क्रीनिंग सबअर्बन थियेटर में हुई। स्पेशल स्क्रीनिंग में मेघना गुलजार, कबीर खान, राजकुमार हिरानी, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट सहित इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे भी नजर आए। आलिया के गॉडफादर करण जौहर ने भी स्क्रीनिंग अटेंड की। अपनी फिल्म ‘राजी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंची थी।
तीन दिन पहले यानी रविवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। आलिया भट्ट के पिता और बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे थे। आलिया की मां सोनी राजदान, करन जौहर, अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा और साथ ही आलिया के खास दोस्त और उनकी आगामी फिल्म ब्रम्हास्त्र में उनके को-स्टार रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। वहीं टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय भी आलिया के इंविटेशन पर फिल्म देखने पहुंचीं। आलिया के अंकल और महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट भी दिखाई दिए थे।
फिल्म धड़क से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही जाह्नवी कपूर भी आलिया की ये फिल्म देखने पहुंची थी। फिल्म धड़क में जाह्नवी के को-स्टार और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को भी स्क्रीनिंग के मौके पर देखा गया था।
Created On :   11 May 2018 2:56 PM IST