महिला सुपरहीरो फिल्म जैकपॉट की पटकथा लिखेंगे मार्क गुगेनहाइम

Mark Guggenheim to write screenplay for female superhero film Jackpot
महिला सुपरहीरो फिल्म जैकपॉट की पटकथा लिखेंगे मार्क गुगेनहाइम
महिला सुपरहीरो फिल्म जैकपॉट की पटकथा लिखेंगे मार्क गुगेनहाइम

लॉस एंजेलिस, 22 मई (आईएएनएस) वयोवृद्ध लेखक मार्क गुगेनहाइम जैकपॉट नामक एक नई महिला सुपरहीरो फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं।

एमी विजेता लेखक ने लोकप्रिय शो एरो बनाया है। वह फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे, जिसकी कहानी गर्भवती वैज्ञानिक सारा एह्रेत पर आधारित है। फिल्म एक क्राइम फाइटिंग मदर के बारे में है।

लोट 777 के संपर्क में आने पर उसे सुपरहीरो की ताकत मिलती है। यह एक वायरस होता है, जो उसकी कोशिकाओं में डीएनए को प्रभावित करता है। यह तब होता है जब वह जीन थेरेपी पर अनुसंधान कर रही होती है। उसका बच्चा स्वस्थ पैदा होता है।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गुगेनहाइम को यह काम सौंपने का निर्णय मार्वल स्पाइडर मैन ब्रह्मांड के विस्तार से संबंधित है।

Created On :   22 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story