शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत है : एली गॉल्डिंग
- शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत है : एली गॉल्डिंग
लॉस एंजेलिस, 7 मार्च (आईएएनएस)। गायिका एली गॉल्डिंग का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पति कैस्पर जॉपलिंग हमेशा हनीमून फेस में रहेंगे।
लव मी लाइक यू डू ही हिटमेकर ने बीते साल अगस्त में आर्ट डीलर जॉपलिंग से शादी की थी।
फिमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, बैंग शोबिज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलासा किया।
शादी के बाद उनकी जिदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, काफी खूबसूरत।
इसके अलावा 33 वर्षीय गायिका ने अपने आगामी एल्बम के बारे में भी बताया और कहा कि वह काफी समय पहले पूरी हो चुकी है। एल्बम लाइफ और रिलेशनशिप के ऑब्जर्वेशन को उजागर करती है।
गायिका ने कहा, मैंने इसे काफी समय पहले लिखा था और इसे आने में बहुत समय लग गया। मैं जिंदगी और रिश्तों को जिस नजरिए से देखती हूं, उसका जिक्र मैंने अपनी इस एल्बम में किया है।
Created On :   7 March 2020 1:31 PM IST