Avengers: Infinity War का धांसू ट्रेलर रिलीज, सुपरविलेन देगा कड़ी टक्कर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉलीवुड फिल्मों में मार्वल की फिल्मों का हर कोई दीवाना है। मार्वल फिल्मस की "एवेंजर्स" सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरोज की दीवानगी किसी से छिपी नहीं हैं। इस सीरीज की अगली फिल्म "एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर" का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार मारवल कॉमिक्स के सारे सुपरहीरो एक साथ आ गए हैं। इस फिल्म में सभी सुपरहीरो विलेन से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं।
कहा जा रहा है फ़िल्म "एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर" हॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी एवेंजर्स की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि थानोस (जोश ब्रोलिन) इंफिनिटी स्टोन्स की खोज में आएगा और उसे छह स्टोन्स चाहिए होंगे, जिससे वह और ताकतवर बन सके। इस फिल्म में सुपरहीरो की टीम मिलकर उसे रोकने का काम करेगी। यह फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज होगी।
इस फ़िल्म की ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म में एवेंजर सीरीज़ के सारे हीरो एकसाथ नज़र आने वाले हैं। जिसमें कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, हल्क, डॉक्टर स्ट्रेंज, थॉर, ब्लैक पैंथर, ब्लैक विडो, विजन, विंटर सोल्जर और गार्जियन ऑफ गैलैक्सी के सभी किरदार इस फिल्म में दिखाई देंगे। ये फिल्म सभी एवेंजर्स का जोड़ है। माना जा रहा है कि मार्वल इस फ़िल्म के दूसरे भाग के बाद एवेंजर फ़िल्में नहीं बनाई जाएंगी। फ़िल्म का ट्रेलर बहुत रोमांचक है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि इस बार विलेन सुपरहीरोज़ पर भारी पड़ रहा है। बता दें कि पिछली फिल्म में एक नया किरदार सामने आया था, जिसका नाम विज़न था, इस फिल्म में उसकी ताकत का सोर्स चला जाता है।
वहीं आयरन मैन और हल्क भी पस्त दिखाई देते हैं, लेकिन राहत की ख़बर ये है कि फ़िल्म में कैप्टन अमेरिका लौट आए हैं। "एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर" में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, चैडविक बोसमैन, जोश ब्रोलिन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, डॉन चीडल, सेबस्टियन स्टैन, ग्वायनेथ पाल्त्रो, जो सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन जिलियन, ब्रैडले कूपर और विन डीजल नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रूसो ने किया है।
Created On :   30 Nov 2017 12:50 PM IST