एनवाईपीडी में डिटेक्टिव का किरदार निभाएंगे मैट डैमन
- एनवाईपीडी में डिटेक्टिव का किरदार निभाएंगे मैट डैमन
लॉस एंजेलिस, 23 जनवरी (आईएएनएस)। मैट डैमन एक बार फिर अपने फोर्ड वर्सेज फरारी के निर्देशक जेम्स मेनगोल्ड के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हॉलीवुड अभिनेता जेम्स के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द फोर्स में डिटेक्टिव का किरदार निभाएंगे।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मैनगोल्ड 2017 से डॉन विंस्लो की बेस्टसेलर पर काम कर रहे हैं। द फोर्स फिल्म भ्रष्ट एनवाईपीडी अधिकारियों पर आधारित है, जिसमें डैमन डिटेक्टिव मलोन का किरदार निभाएंगे। फिल्म में डैमन एक एलिट क्राइम फाइटिंग स्क्वाड का संचालन करते हैं, लेकिन वह एक घोटाले के भ्रष्टाचार में फंस जाते हैं।
फॉक्स ने द फोर्स से साल 2016 में फिल्म के लिए अधिकार खरीद लिए थे और रिडले स्कॉट को उनकी फॉक्स आधारित स्कॉट फ्री कंपनी से फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार किया। साथ ही द स्टोरी फैक्ट्री के शेन सार्लेनो और केविन वाल्श भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Created On :   23 Jan 2020 5:32 PM IST