जंगल प्रिंस ऑफ दिल्ली सीरीज का निर्देशन करेंगी मीरा नायर
- जंगल प्रिंस ऑफ दिल्ली सीरीज का निर्देशन करेंगी मीरा नायर
लॉस एंजेलिस, 10 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मकार मीरा नायर साल 2020 के पुलित्जर पुरस्कार विजेता न्यूयॉर्क टाइम्स स्टोरी और पॉडकास्ट द जंगल प्रिंस ऑफ दिल्ली का रुपांतरण एक ड्रामा सीरीज के तौर पर करेंगी।
एलेन बैरी द्वारा लिखित यह कहानी अवध के शाही परिवार के इतिहास पर आधारित है, जो दिल्ली में एक जर्जर महल में रहते थे और ध्वस्त साम्राज्य के उत्तराधिकारी होने का दावा करते थे।
मीरा नायर इसका निर्देशन करेंगी और साथ ही वह इस परियोजना की कार्यकारी निर्माता भी होंगी। एमेजॉन स्टूडियोज ने इस ड्रामा सीरीज को विकसित करने के अधिकार संरक्षित कर लिए हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स में स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के प्रमुख केटलिन रोपर ने कहा, द जंगल प्रिंस ऑफ दिल्ली एक विस्थापित परिवार की निजी कहानी बयां करती है, जो भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। बैरी ने विभाजन के दौरान की हिंसा और भयावहता की जड़ों में दबी सच्चाइयों का खुलासा करते हुए अवध परिवार की कहानी को खूबसूरती से लिखा है।
Created On :   10 July 2020 6:31 PM IST