बुर्का पहने फोन पर आलिया बोलीं 'परसों मिलेंगे..मैं राजी हूं', देखें टीजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "राजी" के प्रमोशन में बिजी है। इसके साथ ही वह फिल्म "गली ब्वाय" की शूटिंग में भी बिजी हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राजी का एक टीजर रिलीज किया गया है। 39 सेकंड के इस टीजर में आलिया बुर्के में नजर आ रही हैं। वे किसी से फोन पर बात करते हुए कह रही हैं कि परसों मिलेंगे। इसके साथ ही उनके कैरेक्टर को "मैं राजी हूं" कहते भी सुना जा सकता है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और जंगली पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
A daughter... #ShadesOfRaazi @meghnagulzar @karanjohar @vickykaushal09 @DharmaMovies @JungleePictures @vineetjaintimes @apoorvamehta18 pic.twitter.com/a1dofjdNrC
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 9, 2018
आलिया भट्ट इस फिल्म का ट्रेलर भी 10 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म की कहानी 1971 के इंडो-पाक वॉर पर बेस्ड है, जिसमें एक कश्मीरी महिला जासूस पाकिस्तानी आदमी से शादी कर लेती है। आलिया भट्ट के अलावा, इसमें विक्की कौशल, अमृता खानवलकर और सोनी राजदान भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म 11 मई 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में विक्की पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
Parso milte hain.. subah! Main #RAAZI hoon.. @meghnagulzar @vickykaushal09 @karanjohar @DharmaMovies @JungleePictures @apoorvamehta18 @Soni_Razdan pic.twitter.com/0A7Gb7fMGn
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 8, 2018
ये फिल्म हरिंदर सिक्का के बेस्ट सेलिंग उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित है। मेघना इसके पहले भी ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग कश्मीर, मुंबई और पंजाब में की गई है। आलिया शूटिंग सेट से अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आलिया ने इस फिल्म में बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है।
इसके साथ ही आलिया फिल्म "ब्रह्मास्त्र" की तैयारी में भी लगी हुई हैं, इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग को कुछ वक्त पहले ही खत्म किया गया है। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी।
Created On :   9 April 2018 3:18 PM IST