मेलिसा फूमेरो को मिला उनके कर्म का सबसे बड़ा उपहार

Melissa Fumero received the greatest gift of her karma
मेलिसा फूमेरो को मिला उनके कर्म का सबसे बड़ा उपहार
मेलिसा फूमेरो को मिला उनके कर्म का सबसे बड़ा उपहार
हाईलाइट
  • मेलिसा फूमेरो को मिला उनके कर्म का सबसे बड़ा उपहार

लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मेलिसा फूमेरो ने ब्रूकलीन नाइन-नाइन शो की शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि उन्हें उनके कर्म का सबसे बड़ा उपहार मिला है।

ब्रूकलीन नाइन-नाइन के सफलता के साथ ही फूमेरो के लिए नए दशक की शुरुआत आनंददायक रहा। साथ ही उन्हें और उनके पति डेविड फूमेरो को नन्हे बेटे के तौर पर ईश्वर का आर्शीवाद भी मिला।

दंपति के घर इस साल वैलेंटाइन पर दूसरा बच्चा आया, जिसका नाम उन्होंने एक्सेल रखा है।

शो में मेलिसा एमी सांटियागो के किरदार में नजर आएंगी। वह शो के सातवें सीजन की शूटिंग के दौरान से ही गर्भवती थीं।

Created On :   22 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story