नमस्ते इंग्लैंड के डायरेक्टर पर लगे हैरेसमेंट के आरोप, नंदिता दास के पिता पर चौथा आरोप

metoo nandita das father jatin,elnaaz norouzi accuses vipul shah
नमस्ते इंग्लैंड के डायरेक्टर पर लगे हैरेसमेंट के आरोप, नंदिता दास के पिता पर चौथा आरोप
नमस्ते इंग्लैंड के डायरेक्टर पर लगे हैरेसमेंट के आरोप, नंदिता दास के पिता पर चौथा आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों #MeToo कैंपेन छाया हुआ है। इस लिस्ट में अब तक कई नाम चुके है। अब एक और डायरेक्टर का नाम इस लिस्ट में आया है। इस बार नाम आया है, लंबे वीकेंड के कारण इसी गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के डायरेक्टर विपुल शाह का। विपुल शाह पर एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी ने आरोप लगाए हैं। एल्नाज ने फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए कास्टिंग के दौरान ही परेशान करने का आरोप लगाया। ईरानी ऐक्ट्रेस और मॉडल एल्नाज नोरौजी ने डायरेक्टर विपुल शाह पर मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 

Created On :   19 Oct 2018 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story