नमस्ते इंग्लैंड के डायरेक्टर पर लगे हैरेसमेंट के आरोप, नंदिता दास के पिता पर चौथा आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों #MeToo कैंपेन छाया हुआ है। इस लिस्ट में अब तक कई नाम चुके है। अब एक और डायरेक्टर का नाम इस लिस्ट में आया है। इस बार नाम आया है, लंबे वीकेंड के कारण इसी गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के डायरेक्टर विपुल शाह का। विपुल शाह पर एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी ने आरोप लगाए हैं। एल्नाज ने फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए कास्टिंग के दौरान ही परेशान करने का आरोप लगाया। ईरानी ऐक्ट्रेस और मॉडल एल्नाज नोरौजी ने डायरेक्टर विपुल शाह पर मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन का समर्थन किया है। आलिया की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपनी फिल्म 'योर्स ट्रली' के लिए बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लेकर लौटने के बाद कहा, 'हर कंपनी को यौन उत्पीड़न को लेकर सख्त होना चाहिए, ताकि पीड़ित अपना पक्ष रखते हुए सुरक्षित महसूस करें।'
सोनी राजदान ने कहा 'मीटू मुहिम' यौन उत्पीड़न के खिलाफ सकारात्मक बदलाव लेकर आया है, लेकिन उन महिलाओं का आकलन नहीं किया जाना चाहिए, जिन्होंने इसे लेकर अपनी आवाज नहीं उठाई है। एक पुरुष प्रधान समाज में रहते हुए मैं जानती हूं कि ऐसी घटनाएं किसी भी लड़की के लिए डरावनी हो सकती है और इसलिए यह एक सकारात्मक संकेत है कि लोग अपनी कहानियों के साथ आगे आ रहे हैं।
यह कहना आसान है कि अगर आपका उत्पीड़न होता है तो अपनी नौकरी छोड़ दें, लेकिन लोग अपनी नौकरी पर निर्भर होते हैं, क्योंकि यह उनकी जीविका और जीवन का सवाल है, इसलिए हमें मीटू से जुड़ी कहानियों के साथ आगे आने वाली पीड़िताओं का समर्थन किया जाना चाहिए और जो महिलाएं इसे लेकर चुप हैं, उनका भी इस आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए।'
दूसरी तरह प्रसिद्ध चित्रकार और एक्ट्रेस नंदिता दास के पिता जतिन दास के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है और इस कड़ी में गुरूवार को चौथी महिला ने दावा कि किया कि उसका शोषण किया जब वह उनके सहायक के तौर पर उनके साथ काम कर रही थी।
जतिन दास पर कई गंभीर आरोप
जतिन दास पर पहले ही #MeToo कैंपेन के तहत कागज बनाने वाली एक कंपनी की सह संस्थापक निशा बोरा ने सबसे पहले 16 अक्टूबर को उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। बोरा ने दावा किया कि दास ने 14 साल पहले अपने स्टूडियो में उनसे छेड़छाड़ की। #MeToo कैंपेन कार्यकर्ता संध्या मेनन ने भी गुरूवार को साझा की गई एक पोस्ट में मालविका कुंडू ने आरोप लगाया कि जब वह 18 वर्ष की थीं तो दास ने उनसे दुर्व्यवहार किया था।
जतिन दास की सफाई
जतिन दास ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनका इनसे कुछ लेना देना नहीं है। जातिन ने कहा, 'यह बेहद अभद्र है। मैं नहीं जानता कि वो लोग वहां क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा इससे कुछ लेना देना नहीं है। मैं नहीं जानता कि और क्या कह सकता हूं।'
पिता पर लगे आरोपों पर नंदिता का बयान
नंदिता दास के पिता पर यौन शोषण के आरोप के बाद अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। नंदिता ने अपने बयान में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सच की जीत होगी।
नंदिता दास ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा, '#MeToo मूवमेंट की एक स्ट्रॉन्ग सपोर्टर होने के नाते ये जानते हुए भी कि मेरे पिता पर इस प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। मैं अभी भी इस मुहिम को सपोर्ट करती हूं। मेरे पिता ने खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार किया है। मैं इस पर फिलहाल यही कहना चाहती हूं कि सच की जीत होगी।'
मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्नाज नोरौजी ने यह खुलासा किया कि विपुल शाह उन्हें फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में लेने वाले थे। एल्नाज के मैनेजर ने उन्हें बताया था कि विपुल उन्हें सेकंड लीड के रूप में कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। पहले यह ऑफर जैकलीन फर्नांडिस को दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। मुलाकात होने पर विपुल ने एल्नाज से ऐसे बातचीत की जैसे वह उन्हें रोल के लिए कास्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एल्नाज को 'बस लुक टेस्ट देना होगा और पेपर साइन करने होंगे'। कुछ दिनों बाद उनका फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान ने ऑडिशन लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि कास्टिंग डायरेक्टर को ऑडिशन के बारे में बताया ही नहीं गया था। विपुल शाह ने उनसे कॉन्टेक्ट किया और ऑफिस में मिलने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एल्नाज के साथ पेपर साइन करेंगे। जब वह जाने लगीं तो विपुल उनके बहुत नजदीक तक आ गए और उन्हें गाल पर किस कर दिया। बाद में मुझे पटियाला में बुलाया और वहां उसने मुझे गलत तरीके से फिर से छूने की कोशिश की। आखिरकार उसने मुझे फिल्म में भी नहीं लिया और आखिर तक मुझे गलत तरीके से छूता रहा। मिड डे के मुताबिक, उन्होंने एल्नाज के मैनेजर से भी इस बारे में अलग से बात की जिन्होंने बताया कि कास्टिंग डील तकरीबन हो ही चुकी थी लेकिन ऐन वक्त पर उसे अचानक कैंसल कर दिया गया।
विपुल शाह की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
सैक्रेड गेम्स में नजर चुकीं एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी के आरोपों पर अभी तक विपुल शाह की तरह से कोई बयान नहीं आया है।
Created On :   19 Oct 2018 5:13 PM IST