मिक्का ने कुछ इस तरह किया विवेक ओबेरॉय को B'day विश, देखें VIDEO
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कुछ लोगों को सुर्खियों में बना रहना अच्छा लगता है फिर चाहे वो सुर्खियां उनके लिए नेगेटिव ही क्यों न हों, इनमें कई लोगों के नाम शामिल हैं जो लगातार लाइमलाईट में रहने के लिए अलग अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं। पंजाबी सिंगर मिक्का को भी उन्ही में से एक माना जाता है, जो किसी न किसी तरह कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ ही जाते हैं।
राखी को Birthday party में किया था ‘kiss’
मिक्का ने अपने जन्मदिन की पार्टी में आई राखी सांवत को लिप टू लिप किस कर मुसीबत खड़ी कर ली थी ,जिसके लिए काफी दिनों तक वो दोनों ही सुर्खियों में रहे थे। ऐसे ही मिक्का पब्लिक प्लेस पर कई ऐसे काम कर चुकें हैं कि आलोचना ही सही लेकिन अपना नाम या कहें अपना बद’नाम’ कम नहीं होने देते।
SanFrancisco ऐयर पोर्ट पर गाया गालियों से भरा ‘गणपत साँग’
मिक्का अच्छे से जानते हैं कि चर्चा का विषय कैसे बनना है। खैर देखा जाए तो इरादा गलत नहीं था अब जाने-अनजाने उन्होनें पब्लिक में गालियों से भरा ‘गणपत’ गाना गाकर विवेक ओबरॉय को उनके जन्मदिन की बधाई दी। उन्होनें इसे अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा मेरे भाई विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Just landed in #SanFrancisco .. A special song for my brother @vivek_oberoi on his birthday..
Created On :   3 Sept 2017 12:23 PM IST