28 साल छोटी गर्लफ्रेंड को कमर पर बैठा मिलिंद ने यूं लगाए पुशअप्स, VIDEO हुआ VIRAL

Milind Soman Doing Push-Ups With Girlfriend Ankita Konwar On His Back, video viral
28 साल छोटी गर्लफ्रेंड को कमर पर बैठा मिलिंद ने यूं लगाए पुशअप्स, VIDEO हुआ VIRAL
28 साल छोटी गर्लफ्रेंड को कमर पर बैठा मिलिंद ने यूं लगाए पुशअप्स, VIDEO हुआ VIRAL

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। "Age is Just a Number" ये आपने कई बार सुना होगा, मगर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन इस बात के प्रबल समर्थक हैं। जिसके चलते वो पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। आपको बता दें मिलिंद सोमन अपने से 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के कारण चर्चा में बने हुए हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर मिलिंद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 23 साल की अंकिता उनकी पीठ पर बैठी हैं और मिलिंद पुशअप्स कर रहे हैं।

यूं देते हैं ट्रोलर्स को जवाब!

आपको बता दें कि अंकिता एयरहोस्टेस हैं और मिलिंद से 28 साल छोटी है। जब मिलिंद सोमन और अंकिता की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं, तब मिलिंद को सोशल मीडिया पर ये कहकर खूब खरी खोटी सुनाई गयी थी कि वो 18 साल की लड़की को डेट कर रहे हैं लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि अंकिता की असल उम्र 18 नहीं बल्कि 23 साल है। सोशल मीडिया पर उनके इस रिलेशनशिप को लेकर खूब बात की गई कि अपने से इतनी कम उम्र की लड़की के साथ रिश्ता रखना शोभा नहीं देता है। कई यूजर्स ने तो यह तक डाला था कि ये आपकी गर्लफ्रेंड है या बेटी? हालांकि मिलिंद ने अपने कूल अंदाज से सबको जवाब दे दिया था कि उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अकसर अंकिता के साथ फोटोज अपलोड करते रहते हैं। 

शादी को लेकर उठे थे सवाल!

सोशल मीडिया पर कुछ समय ये भी बातें कहीं जा रही थी कि मिलिंद सोमन खुद से 28 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि मिलिंद इस सिलसिले में अंकिता के परिवार से भी मुलाकात कर चुके हैं।

पहली शादी में हो चुका है तलाक

बॉलीवुड में खास कमाल नहीं दिखा पाए मिलिंद पहले भी शादी कर चुके हैं। फ्रेंच एक्ट्रेस मेयलेनी जेम्पनोई से उन्होनें ब्याह रचाया था लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों 2009 में अलग हो गए थे। हालांकि अंकिता शादी के बाद उनकी इकलौती गर्लफ्रेंड नहीं हैं, उनसे पहले वो एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी को भी डेट कर चुके हैं।

फिटनेस में कमाया नाम

मिलिंद अब नो स्मोकिंग को प्रोमोट कर फिटनेस को सपोर्ट करते हैं। वो 51 साल की उम्र में भी बेहद फिट नजर आते हैं, साल 2017 में ही उन्होनें बेयरफुट रनिंग यानि नंगे पैर 517 किलोमीटर दौड़कर भी नाम कमाया था। और वो 2015 में ज्यूरिख ट्रायथलॉन 15 घंटे 19 मिनट में आयरनमैन चैलेंज पूरा कर "आयरनमैन ऑफ इंडिया" का खिताब जीत चुके हैं। 

 

वैसे चर्चा में आई ये वीडियो काफी अच्छा संदेश भी दे रहा है। इस वीडियो में मिलिंद अपने फिटनेस के प्यार को गर्लफ्रेंड के साथ एंजॉय कर रहे हैं। मिलिंद ने अपनी पीठ पर अंकिता को बैठ रखा है और वे उसे बैठाकर पुशअप्स कर रहे हैं। मिलिंद इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखते हैं, ‘अभी तक चार किए, गोल है 20 पुशअप्स एक दिन में करने का।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें मिलिंद ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम "मेड इन इंडिया" से की थी लेकिन उनको फेम केतन मेहता के सीरियल "कैप्टन व्योम" (1998-99) से मिली।

Created On :   30 Dec 2017 12:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story