मिनी माथुर ने इंडियन आइडल को होस्ट करने के दिनों को किया याद
मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। एक वीडियो जॉकी और अभिनेत्री रह चुकीं मिनी माथुर ने टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल की मेजबानी करने के दिनों को याद किया और अपनी इन्हीं पुरानी यादों का जिक्र उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर किया।
मिनी लिखती हैं, इंडियन आइडल भारत का पहला रिएलिटी शो रहा है..किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोग इस शो को इतना पसंद करेंगे और यह इस कदर सफल होगा! एमटीवी में वीजे के तौर पर अपने काम से मैं पूरी तरह पांच साल दूर रही थी, मैंने अपने बेटे विवान को तभी जन्म दिया था..मुझे अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप पर बने एक बिल्कुल अलग तरह के शो को होस्ट करना था, लेकिन इसके साथ मैं भावनात्मक तौर पर इस कदर जुड़ी थी कि मैं अपने इस काम के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी क्योंकि यह पहला ऐसा शो रहा, जिसके कई सारे चरण थे। यह बिल्कुल सच और वास्तविक था। इसकी अलग से कोई प्रस्तुति नहीं थी। यह पहली बार था जब दर्शक विजेता के लिए मतदान में शामिल हुए थे।
मिनी ने शो के छह सीजन होस्ट किए थे।
अभिनय की बात करें, तो मिनी ने हाल ही में वेब शो माइंड द मल्होत्रास में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST