Miss Universe 2018: मां ने देखा था बेटी के लाल ड्रेस में मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब, 11 साल बाद सच हुआ सपना
- भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नेहल चुदासमा टॉप-20 में भी नहीं पहुंच सकीं।
- मिस यूनिवर्स 2018 का ताज फिलिपींस की कैटरिओना ग्रे के सर सजा है।
- पिछले साल यह खिताब साउथ अफ्रीक की डेमी लेह नेल पीटर्स ने जीता था।
डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। मिस यूनिवर्स 2018 का ताज फिलिपींस की कैटरिओना एलिसा ग्रे के सर सजा है। पिछले साल यह खिताब साउथ अफ्रीका की डेमी लेह नेल पीटर्स ने जीता था। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई इस प्रतियोगिता में पीटर्स ने ही कैटरिओना को यह ताज पहनाया। वहीं इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नेहल चुदासमा टॉप-20 में भी नहीं पहुंच सकीं।
कैटरिओना के मिस यूनिवर्स बनने की खास बात यह रही कि जब कैट 13 साल की थी, तब उनकी मां ने लाल ड्रेस में उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहने देखा था। आज 11 साल बाद कैट ने अपनी मां का वह ख्वाब सच कर दिया।
बता दें कि भारत की नेहल चुदासमा मिस यूनिवर्स के टॉप 20 तक भी नहीं पहुंच सकीं। भारत को नेहल से काफी उम्मीदें थी। भारत ने इससे पहले यह खिताब साल 2000 में जीता था। उस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। वहीं भारत की ही सुष्मिता सेन ने यह खिताब 1994 में जीता था।
कैटरिओना ने कहा, 'मैंने मनीला के उन बुरे हालातों में लोगों को खूबसूरती देखना सिखाया, बच्चों को खुश रहना सिखाया। अगर मैं मिस यूनिवर्स बनती हूं, तो भी मैं यही करूंगी, मेरा मकसद इन परिस्थितियों को दूर करना है और लोगों को खुश देखना है। अगर मैं लोगों को एक दूसरे के प्रति आभारी होना सिखाउंगी , तो हमारे पास एक ऐसी दुनिया होगी, जहां निगेटिवीटि नाम की कोई चीज नहीं होगी और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी।'
प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में जब जज ने कैटरिओना से पूछा कि आप मिस यूनिवर्स के खिताब का किस प्रकार इस्तेमाल करेंगी। इसके जवाब में कैटरिओना ने कहा, 'मैंने मनीला की झुग्गी बस्तियों में बहुत काम किया है। इन बस्तियों में काम करने के बाद मुझे लगा कि यहां जिंदगी कितनी दुख भरी है। हां लेकिन वहां जिंदगी ने मुझे सिखाया कि मुश्किल हालात में खुशी कैसे ढूंढ़ी जाती है।'
स्पेन की एंजेला पोंस ने पहली महिला ट्रांसजेंडर के तौर पर मिस यूनिवर्स प्रतियोगित में भाग लेकर इतिहास रच दिया। एंजेला पोंस ने कहा कि खिताब जीतना जरूरी नहीं, बल्कि जरूरी यह है कि उन्होंने भाग लिया।
कैटरिओना के अलावा मिस साउथ अफ्रीका टैमरिन ग्रीन दूसरे और मिस वेनेजुएला स्टेफनी गुतरेज तीसरे स्थान पर रहीं। टैमरिन एक मेडिकल स्टूडेंट हैं।
कैटरिओना ने कहा, 'मैं दर्शकों द्वारा इतना प्यार देने के लिए आभारी हूं और मैं जज को भी धन्यवाद कहना चाहती हूं। प्रतियोगिता के दौरान कई प्रेशर वाले पल आए, लेकिन दर्शकों ने मेरा साथ दिया।'
फाइनल राउंड में कैटरिओना बेहद सुंदर लग रही थीं। उन्होंने इस दौरान स्पार्क्लिंग रेड गाउन पहना था। खिताब जीतने के बाद कैटरिओना ने रेड ड्रेस पहनने का राज भी खोला। उन्होंने कहा, 'मैंने यह रेड ड्रेस इसलिए पहना क्योंकि जब मैं 13 साल की थी, तो मेरी मां ने कहा था कि उन्हें एक सपना आया। उस सपने में उन्होंने मुझे मिस यूनिवर्स बनते हुए देखा था, वह भी रेड ड्रेस में।' जब केटरिओना की मां ने फाइनल राउंड में केट को रेड ड्रेस में जीतते हुए देखा तो वह खुशी से रो पड़ीं।'
कैटरिओना फिलिपींस की ओर से मिस यूनिवर्स जीतने वाली चौथी प्रतिभागी हैं। इससे पहले फिलिपींस ने यह खिताब 2015, 1973 और 1969 में जीता था। 24 साल की कैटरिओना ने 93 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम किया है।
Created On :   17 Dec 2018 7:03 PM IST