दोस्त ने मॉडल की लाश को सूटकेस में भर झाड़ियों में फेंका, 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड

दोस्त ने मॉडल की लाश को सूटकेस में भर झाड़ियों में फेंका, 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में एक 20 साल की मॉडल की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार मुंबई के मलाड में माइंडस्पेस के पास झाड़ियों के बीच ट्रैवल बैग में 20 साल की मॉडल की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृत्य मॉडल की पहचान राजस्थान के कोटा की रहने वाली मानसी दीक्षित के रूप में हुई है। हत्या का आरोप सोशल साइट के जरिए दोस्त बने एक शख्स पर लगा है। दोस्त ने अपने घर में ही हत्या को अंजाम दिया और फिर डेड बॉडी सूटकेस में भरकर फेंक दिया। बैग मिलने के 4 घंटे के अंदर ही बांगुर नगर पुलिस ने हत्या के आरोप में सेकंड ईयर के स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया जो मिल्लत नगर अंधेरी में रहता था। आरोपी की पहचान मुजम्मिल इब्राहिम (20) के रूप में हुई। मंगलवार को स्थानीय अदालत ने आरोपी को 22 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजा दिया है। 

Created On :   16 Oct 2018 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story