Miss Diva 2017 से भारत को Miss Universe के ताज की आस

Model shraddha shashidhar will represent india at miss universe pageant
Miss Diva 2017 से भारत को Miss Universe के ताज की आस
Miss Diva 2017 से भारत को Miss Universe के ताज की आस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिस दिवा 2017 रह चुकीं श्रद्धा शशिधर इस बार अमेरिका में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस दिवा का खिताब अपने नाम करने वाली श्रद्धा से मॉडलिंग जगत के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि 2000 में अंतिम बार अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।

उनके बाद इस खिताब को भारत की ओर से किसी मॉडल ने नहीं जीता। 26 नवंबर को अमेरिका में होने जा रहे मिस यूनिवर्स पैजंट में इस बार लोगों को उम्मीद है कि श्रद्धा शशिधर इस खिताब को अपने नाम करेंगी।

बता दें कि श्रद्धा एथिलीट भी है और मॉडलिंग भी करती हैं। श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनका जन्म चेन्नई में हुआ है। श्रद्धा शशिधर ने आर्मी पब्लिक स्कूल, देवलाली से शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की।

श्रद्धा हिंदी, तमिल, बंगाली, पंजाबी भाषाएं बोल सकती हैं। श्रद्धा को एडवेंचर करने में काफी मजा आता है, वे अक्सर इस तरह के इवेंट में पर्टिसिपेट करती रहती हैं। म्यूजिक, स्पोर्ट्स में भी श्रद्धा की अच्छी दिलचस्पी है।

फेवरेट एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण

श्रद्धा काफी समय से मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही हैं। उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी पसंद हैं, वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं।


मिस दिवा 2017 में शामिल हुईं थीं ये हस्तियां

मिस दिवा 2017 में  प्रतियोगिता में श्रद्धा शशिधर विनर बनी थीं। वहीं मिस पेडेन ओंग्मु नामग्याल (सिक्किम) मिस दीवा सुप्रानेशनल 2017 से सम्मानित की गईं। मिस दीवा 2017 की सेकंड रनर-अप अपेक्षा पोरवाल (मुंबई) बनीं। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता, राजकुमार राव, निर्देशक कबीर खान, मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और 2016 की मिस यूनिवर्स-आइरिस मित्तेनेयर जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं।
 

बता दें कि मिस यूनिवर्स का कॉम्पिटिशन इस साल 26 नवंबर को लास वेगस, यूएस में आयोजित किया गया है। श्रद्धा शशिधर ने इस कॉम्प्टिशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इन दिनों वे अपनी सेहत का खास ख्याल रख रही हैं।

 

Created On :   9 Nov 2017 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story