दुबई के मेगा शो का हिस्सा बनेंगे मोहनलाल, प्रियदर्शन और उनके करीबी

Mohanlal, Priyadarshan and their close to be part of Dubais mega show
दुबई के मेगा शो का हिस्सा बनेंगे मोहनलाल, प्रियदर्शन और उनके करीबी
दुबई के मेगा शो का हिस्सा बनेंगे मोहनलाल, प्रियदर्शन और उनके करीबी

तिरुवनंतपुरम, 14 नवंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार मोहनलाल अपने करीबी दोस्त व फिल्मकार प्रियदर्शन, प्रोड्यूसर सुरेशकुमार, पाश्र्वगायक एमजीश्रीकुमार के साथ 22 नवंबर को दुबई के एक मेगा स्टेज शो का हिस्सा बनेंगे।

इस स्टेज शो की मेजबानी भाजपा के मलयालयी प्रवक्ता जन्मभूमि करेंगे और इसका आयोजन दुबई के एटिसेलेट एकेडमी ग्राउंड में किया जाएगा।

मेगा शो के प्रवक्ता पी. श्रीकुमार ने आईएएनएस से कहा, पांच घंटे के इस शो का निर्देशन लोकप्रिय निर्देशक टीके राजीव कुमार करेंगे।

श्री कुमार ने कहा, दरअसल शहर में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बड़े सितारों की यह एक पारिवारिक मुलाकात है। इसमें उनके बच्चे भी भाग लेंगे, जो फिल्म जगत में काम कर रहे हैं। इस दौरान आशा सरथ नृत्य प्रदर्शन भी करेंगी।

इसमें पूर्व लोकसभा सदस्य व दिग्गज कॉमेडियन इनोसेंट, मनियान पिल्लई राजू, नेदुमुदी वेणू, शंकर और मनेका भी शामिल होंगे।

Created On :   14 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story