मोहित रैना ने कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत किया

By - Bhaskar Hindi |5 Aug 2019 12:33 PM IST
मोहित रैना ने कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत किया
हाईलाइट
- 36 वर्षीय अभिनेता ने आईएएनएस को बताया
- भारतीय संविधान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है
- जम्मू से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता मोहित रैना ने भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का स्वागत किया है
36 वर्षीय अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, भारतीय संविधान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। यह मामला काफी काफी समय से लंबित था। घाटी के आम लोगों को अब शिक्षा और नौकरी जैसे मूल अधिकार मिल पाएंगे।
अभिनेता ने आगे कहा, यह आंदोलन सिर्फ कश्मीर को सही वजहों के साथ आगे लेकर आएगा। निवेशक आम आदमियों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही युवा दुर्भावनापूर्ण विचारों को फैलाने वाले लोगों का शिकार नहीं होंगे, जिससे राज्य में हिंसा कम होगी।
उरी के अभिनेता ने आगे कहा, लाखों भारतीयों और सैनिकों के बलिदान के बाद, आज 30 साल बाद आज हम माननीय प्रधानमंत्री की वजह से इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने हैं।
--आईएएनएस
Created On :   5 Aug 2019 6:03 PM IST
Next Story