भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बदला रूप, बनी सेक्सी झुमा भौजी, वीडियो वायरल

Monalisa turn in sexy Jhuma boudi in web series Dupur Thakurpo
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बदला रूप, बनी सेक्सी झुमा भौजी, वीडियो वायरल
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बदला रूप, बनी सेक्सी झुमा भौजी, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन रियलिटी शो "बिग बॉस" के सीजन 10 से लोकप्रियता बटोरने वाली मोनालिसा ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इस बार सेक्सी भाभी के अवतार में नजर आने वाली हैं। ये बंगाली डिजीटल शो "दूपुर ठाकुरपो" का दूसरा सीजन है। शो के इस सीजन की कहानी पहले वाले सीजन से काफी अलग देखने को मिलने वाली हैं। इस सीजन में मोनालिसा झुमा भौजी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर इस शो का टीजर भी फैंस के साथ साझा किया है। शो का इंतजार कर रहे फैंस को इस शो का टीजर काफी पसंद आ रहा है। मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर भी इस शो के लुक की कई सारी तस्वीरें साझा की गईं हैं। मोनालिसा ने इस शो के बार में कहा, कि "जब मुझे शो में इस रोल के लिए अप्रोच किया गया तो मैं काफी उत्साहित हो गई थी, मैने इस किरदार के बारे में बैठकर कुछ देर डिस्कस किया और फिर मैं शो करने के लिए तैयार हो गई। शो में मेरे किरदार का लुक काफी ग्लैमरस है, लेकिन झुमा वाकई में काफी सिंपल है। उसकी अदाएं और बात करने के तरीके से लड़के उसकी और आकर्षित हो जाते हैं।"

बता दें कि मोनालिसा का जन्म कोलकाता में ही हुआ है, लेकिन वो कभी बांग्ला फिल्मों में काम नहीं कर पाईं। ये पहली बार है जब मोनालिसा किसी बंगाली शो में किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। मोना पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता आई है। उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से बंगाली इंडस्ट्री काफी लुभाती है ऐसे में पहली बार इतने अच्छे किरदार को निभाने के लिए वो काफी खुश हैं।

मोनालिसा इन सभी तस्वीरों में कमाल की लग रही हैं, और उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए है। मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिश्वास है। वह लगभग 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं।

मोनालिसा ने बिग बॉस शो के दौरान ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी। विक्रांत भी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर हैं। अब देखना ये हैं कि मोनालिसा का झूमा भाभी वाला किरदार उन्हें किन बुलंदियों तक पहुंचाता है।

Created On :   11 April 2018 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story