मदर्स डे स्पेशल : बॉलीवुड में इन मांओं के बिना हुआ करती थीं फिल्में अधूरी, देखें तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज पुरी दुनिया में इंटरनेशनल मदर्स डे सेलीब्रेट किया जा रहा है। आज के दिन सभी अपनी-अपनी मां को थैंक्यू बोल कर उन्हें स्पेशल फील करा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की माता को कोई कैसे भूल सकता है। हम यहां स्टार्स और उनके रियल लाइफ मदर्स की बात नहीं कर रहे हैं, बल्की बॉलीवुड की उन मांओं की बात कर रहे हैं, जिन्होंने रील लाइफ में कई बार मां का किरदार निभा कर कई स्टार्स को ममता का पाठ पढ़ाया है।
जिस तरह आज फिल्मों में एक तड़कता भड़कता गाना होना बेहजद जरूरी माना जाता है, ठीक वैसे ही एक वक्त था जब मां के कि़रदार के बिना हिंदी फिल्में अधूरी हुआ करती थीं। हिंदी सिनेमा में कई ऐसी मां रहीं जो अपने किरदार की वजह से एक अलग छाप छोड़ गई। आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मी मांओं के बारे में बात करेंगे।
निरूपा रॉय
सबसे पहले बात करेंगे निरूपा रॉय की। निरूपा रॉय एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने बतौर हीरोइन जितनी ख्याती नहीं पाई, उससे कहीं ज्यादा प्रसिद्धी उन्हें मां के किरदार से मिली। निरूपा ने कई स्टार्स की मां का रोल किया, लेकिन सबसे ज्यादा वो अमिताभ बच्चन के लिए मां बनी। वैसे 70 से 80 के दशक का ऐसा कोई भी सुपर स्टार नहीं है जिनके लिए वो मां ना बनीं हो। निरूपा के बारे में दीवार फिल्म के शशि कपूर ही नहीं बल्कि सारी इंडस्ट्री एक कतार में खड़ी होकर कह सकती है- "मेरे पास मां है।"
दुर्गा खोटे
दुर्गा खोटे भी बड़े परदे पर मां के किरदार को एक चमत्कृत आभा देने में कामयाब रही हैं। इनकी सहजता इनकी ताकत रही है। ऋषि कपूर/ किरण कुमार की मां के रोल में "कर्ज" इनकी यादगार भूमिकाओं में से है। वहीं मुगल-ए-आजम फिल्म में सलीम की मां के किरदार में भी इन्हें खूब पसंद किया गया था।
नरगिस
साल 1957 में आई डायरेक्टर महबूब खान की फिल्म "मदर इंडिया" भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म है जो मां के नाम के साथ सीधी जुड़ी हुई है। मदर इंडिया सिर्फ एक फिल्म का नाम न होकर एक आभा का नाम है, एक करिश्मा, एक उम्मीद, एक संकल्प का नाम है। इस फिल्म में मां का किरदार निभा कर नर्गिस अमर हो गईं।
राखी
फिल्म करण-अर्जुन में राखी के मां के रोल ने ऐसी छाप चोड़ी जिसे आज तक बॉलीवुड मिसाल मानता है। राखी ने कई फिल्मों में मां का रोल अदा किया लेकिन करण-अर्जुन ने उनकी इमेज ही बदल दी। फिल्म में उनका डायलॉग "मेरे करण-अर्जुन आएंगे" आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
रीमा लागू
रीमा लागू का निधन पिछले साल ही हुआ है वो बॉलिवुड की पॉपुलर मांओं में गिनी जाती रही हैं। राजश्री प्रोडक्शन की तमाम फिल्मों में मां के किरदार को जैसे उन्होंने जीवंत कर दिया है। हाल के दिनों में अगर मां के किरदार की बात करें तो रीमा लागू एक जरुरी नाम हैं।
फरीदा जलाल
फरीदा जलाल ने हालांकि हर तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन मां के किरदार में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" काजोल की मां के रूप में सिंपल मॉम और "कुछ कुछ होता है" में शाहरूख खान की कूल मां के रूप में देखा जाता है। कई बार दादी और नानी मां भी बनी हैं।
किरण खेर
किरण खेर ने कई फिल्मों में मां का रोल किया। शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, आज के दौर में सभी सुपर स्टार्स के लिए वो मॉम का रोल कर चुकीं हैं और आगे भी इसके लिए तैयार हैं।
Created On :   13 May 2018 12:19 PM IST