Jumanji 2 Review: नए खतरों के साथ दिखा एक अनोखा जंगल और रॉक का धांसू अंदाज
जुमानजी 2: वेलकम टू द जंगल
रिलीज डेट: 29 दिसंबर 2017
डायरेक्टर: जेक कासडन
संगीत: हेनरी जैकमैन
कलाकार: ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, केविन हार्ट, केरेन गिलन, निक जोनास
शैली: फैंटसी-एक्शन, एडवेंचर, कॉमेडी
यूजर रेटिंग: 3.5/5
साल 1995 में फैंटसी एडवेंचर फिल्म जुमानजी रिलीज हुई थी, इस फिल्म को दुनिया भर में जिसे दुनिया भर में खूब पसंद किया गया था और बच्चों के बीच तो बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि दो बच्चे एक बोर्डगेम को खेलते हुए कुछ ऐसा शुरू कर देते हैं, जिसका अंत करना उन्हें नहीं आता। जुमान्जी नाम का यह गेम हर चाल के साथ एक नया खतरा, एक नया चैलेंज लेकर आता है। इस फिल् में रोबिन विलियम्स मुख्य भूमिका में थे। अब साल 2017 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ है। इस बार गेम किसी बोर्ड पर नहीं बल्कि वीडियो गेम की तरह खेला जाएगा। इस बार यह वीडियो गेम खेलने वाले को अपने अन्दर खींच लेता है और पहुंचा देता है एक खतनाक जंगल में जहां जबरदस्त खतरा है।
कहानी
इस बार कहानी की शुरुआत हाईस्कूल में पढ़ने वाले 4 बच्चों से होती है। इन चारों को स्टोररूम साफ करने की सजा मिलती है। उनके हाथ यही पर एक वीडियो गेम लगता है। जिसे उत्सुकता में बच्चे घर ले आते हैं। जिस जंगल पर आधारित ये गेम होता है, उसी जंगल में सब पहुंच भी जाते हैं और अब वे गेम खेलने वाले नहीं हैं, बल्कि वे गेम का हिस्सा बन जाते हैं। फिल्म पूरी 1995 वाली फिल्म की तरह है, लेकिन इस बार स्टारकास्ट काफी बड़ी हो गई है। पिछली बार रॉबिन विलियम्स थे तो इस बार WWE से हॉलीवुड में आए द रॉक मोर्चा संभाल रहे हैं। इस बार फिल्म में जबरदस्त रोमांच है। खुद को इस गेम से बाहर निकालने के लिए, और साथ ही खुद को जिंदा बचाए रखने के लिए सभी को जबरदस्त संघर्ष करते दिखाया गया है। वीडियो गेम के किरदारों की तरह इन चारों असली किरदारों के पास भी कुछ शक्तियां हैं और कुछ कमियां भी। कैसे ये चारों खुद को इस खतरनाक जंगल से बाहर निकलते हैं और कैसे अपने अपने असली शरीर में वापस लौटते हैं, ये देखना एक मजेदार जर्नी है। इसके आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रूख करना होगा।
पटकथा और निर्देशन
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं, जेक कासडन ने जबरदस्त निर्देशन किया है। फिल्म में जंगल को इतने बड़े पैमाने पर दिखाया गया है कि केवल जंगल देखने में ही मजा आ जाएगा। जंगल ऐसा कि आप फिल्म देखते हुए उस खतरनाक जंगल का हिस्सा बन जाते हैं। फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है। हिंदी वर्जन में इसके संवाद भी चुटिले हैं। ड्वेन जॉनसन के ऊपर जिन संवादों को दिखाया गया है वे फिल्म का मजा दोगुना कर देते हैं।
एक्टिंग और म्यूजिक
इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है जो थिएटर में आपको सीट से उठने पर मजबूर कर देगा। एक्टिंग की बात की जाए तो सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है। अगर आप ड्वेन "द रॉक" जॉनसन के फैन हैं तो आपके लिए यह फिल्म एक ट्रीट से कम नहीं होगी। "द रॉक" इस फिल्म में एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो एक पढ़ाकू है, लेकिन बॉडी बिल्डर के शरीर में फंस गया है। जैक ब्लैक, केविन हार्ट, केरेन गिलन, निक जोनास के किरदार भी अच्छे हैं।
क्यों देखें:
अगर आपने अपने बचपन या जवानी में 1995 की फिल्म "जुमानजी" देखी है तो इसका सीक्वल भी आपको देखने में मजा आएगा। खास बात यह है कि यह फिल्म उस राज पर से भी पर्दा उठाती है कि 22 साल पहले एलेन पेरिश (रोबिन विलियम्स) कैसे और कहां गायब हो गया था। यह फिल्म देखना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है। मजेदार डायलॉग, बेहतरीन विजुअल्स और कमाल की स्टार कास्ट, छुट्टियों में पूरे परिवार के साथ देखने के लिए जबरदस्त फिल्म है।
Created On :   29 Dec 2017 3:48 PM IST