मोगली का ट्रेलर रिलीज, देखिए जंगल बुक की आगे की कहानी

Mowgli trailer first look at Andy Serkis dark Jungle Book film
मोगली का ट्रेलर रिलीज, देखिए जंगल बुक की आगे की कहानी
मोगली का ट्रेलर रिलीज, देखिए जंगल बुक की आगे की कहानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हॉलीवुड फिल्म मोगली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वॉर्नर ब्रदर्स ने 21 मई ( सोमवार ) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था और दो दिन में ही ट्रेलर यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक में करीब 54 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं ट्रेलर देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में मोगली के जंगल में रहने और उसकी जिंदगी के संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मोगली कैसे जंगल के नियमों और वहां के माहौल के साथ जीता है। 

गौरतलब है कि 2016 में "द जंगल बुक" रिलीज हुई थी, जिसमें मोगली के बचपन की स्टोरी दिखाई गई थी। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह मोगली जंगल का हिस्सा बनता है। बघीरा और बल्लू उसके दोस्त बनते हैं, उसके बाद भी शेरखान अपना बदला लेना चाहता है। हालांकि फिल्म की कहानी शेरखान और मोगली के बीच क्लाइमेक्स सीन के साथ खत्म हुई थी, लेकिन अब मोगली, द जंगल बुक के आगे की कहानी लेकर आ गई है।

मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने भारत के जंगलों पर मोगली की कहानी लिखी है। ये स्टोरी जंगलों में जानवरों के साथ पले-बढ़े बच्चे की है। इस बार मोगली इंसानों से लड़ता नजर आएगा। इस फिल्म में रोहन चंद, मोगली के किरदार में नजर आएंगे। एंडी सरकीस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। मोगली फिल्म के विजुअल्स और एनिमेशन शानदार हैं। नितिन साहनी ने फिल्म में म्यूजिक दिया है।

पहले की तरह इस फिल्म में भी बघीरा और बल्लू मोगली का साथ देते नजर आएंगे। वहीं शेरखान भी अपने पुराने अंदाज में ही नया ट्व‍िस्ट लेकर आएगा। शेरखान के साथ मोगली का आमना सामना और बघीरा का मोगली को बचाना पिछली फिल्म की याद दिलाता है। हालांकि इस बार फिल्म में कई नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म के ट्रेलर में फ्रीडा पिंटो लीड रोल में नजर आ रहे हैं। मोगली फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।  

Created On :   23 May 2018 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story